बहरागोड़ा में राधानाथ रथ की जयंती पर श्रद्धांजलि
संयुक्त सिंहभूम में उड़िया भाषा और साहित्य के प्रचार प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाने वाले , स्वतंत्रता सेनानी, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भाग लेने वाले तथा 2 वर्ष जेल की सजा काट चुके उड़ीसा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राधानाथ रथ की जन्म जयंती के अवसर पर बहरागोड़ा में डॉ दिनेश कुमार सारंगी एवं उनके साथियों ने राधा नाथ रथ को उनके जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉक्टर सारंगी ने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक जीवन वन विभाग में लिपिक के तौर पर प्रारंभ किया था। गोपाबंधु दास जी के संपर्क में आने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और सत्यवादी प्रेस में काम करने लगे। गोपाबंधु जी के देहावसान के उपरांत ओड़िया पत्रिका समाज के संपादक बने। पांच बार उड़ीसा विधानसभा के सदस्य चुने गए थे तथा शिक्षा मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया था। बिहार में रहने वाले उड़िया भाषी जो कि वर्तमान में झारखंड का हिस्सा है उनके शैक्षणिक नीति से आज भी लाभान्वित हो रहा है। आज भी उड़ीसा की सरकार संयुक्त सिंहभूम हिमालय क्षेत्र के उड़िया के पठन-पाठन और संस्कृति विकास में सहयोग कर रही है। उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।










