बहरागोड़ा महाविद्यालय में बीएड सत्र 2025–27 की शुरुआत, प्राचार्य ने छात्रों को दिया प्रेरक संदेश
बहरागोड़ा महाविद्यालय के बीएड संकाय के सत्र 2025 27 के नामांकित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर बालकृष्ण मेहरा ने कहा कि आप में से अधिकांश स्नातक और पीजी की पढ़ाई करके यहां आए हैं। यह जगह और अवसर मानव निर्माण का कारखाना है। आपको मानव निर्माण का कुशल कारीगर बनना है। पठन-पाठन के साथ विभिन्न गतिविधियों में आपकी सहभागिता अपेक्षित है। इस महाविद्यालय ने काफी परिश्रम के उपरांत यह तमगा पाया है कि यहां नियमित तौर पर कक्षाएं संचालित होती है। किसी भी परिस्थिति में बहरागोड़ा महाविद्यालय का यह संकाय पठन-पाठन से समझौता नहीं करेगी। आपको स्वयं ऐसा बनाना है कि आप किसी परिचय का मोहताज न रहे। आपके शिक्षक आपकी कुशलता को निखारने में हर संभव सहयोग करेंगे l व्यक्तित्व के विकास के लिए यह आपके पास एक सुनहरा अवसर है l यहां की गतिविधियां आपके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने उदाहरण के तौर पर सारथी टुडू का नाम लेते हुए कहा कि यह सारथी पिता की मृत्यु के बाद मां की सारथी बनी, अपने गांव के निर्धन बच्चों को पढ़ाई, बाल विवाह को रूकवाई फल स्वरुप देश दुनिया के नजर में आई उसे कई पुरस्कार दिए गए और एक दिन के लिए कनाडा की सरकार ने उसे अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया था l अपने प्रतिभा की कोई कमी नहीं है मुझे उम्मीद है कि हमें अब कई सारथी मिलेगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपना पूर्ण परिचय दिया गया, शिक्षकों ने भी अपने परिचय में विषयों को भी रखा। मौके पर डॉक्टर हर्षित टोपनो, धनंजय कुमार सिंह और सुकांत बंदा ने नव नामांकित विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार ने किया। मौके पर राजीव प्रिया दर्शनम्, एस समीर कश्यप,डॉ, बी बी नायक,डॉ,चौधरी,गोपाल दास और समरेंद्र रंजन सिंह उपस्थित थे ।









