फोटो स्कूल प्रबंधन को कंप्यूटर सौंपते समाज सेवी सुनील अग्रवाल, सरिता अग्रवाल व अन्य

समाजसेवी ने दिया जीसीजेडी हाई स्कूल को तीन कंप्यूटर

मुसाबनी- गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए आदित्यपुर के युवा व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल द्वारा विद्यालय प्रबंधन को तीन सेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है।मुसाबनी के समाजसेवी सह श्री श्याम मित्र मंडल के सुनील अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी सरिता अग्रवाल, विकास गोयल,राजीव अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल आदि द्वारा गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के संस्थापक सह सचिव कुंदन कुमार सिंह को बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के लिए तीन कंप्यूटर सेट प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव कुंदन कुमार सिंह ने किया । अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया ।अपने संबोधन में अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में हुनरमंद बनने के लिए प्रेरित किया। समाज सेवी सुनील अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी सरिता अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि स्कूल को और भी भविष्य में सहयोग प्रदान किया जाएगा। ताकि सभी बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा का ज्ञान मिल सके ।कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल शिवपूजन सिंह चौहान, हाई स्कूल के प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह, उप प्राचार्य निराकार साहू, सोमेश्वर झा, निमाई मार्डी,बिष्णु पातर,राहुल लामा, मो जहीरुद्दीन अंसारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *