फुटबॉल टूर्नामेंट मुंडा ब्रदर्स की टीम ने जीता

 

खलारी। मां सरना शांति स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में के.डी. नेहरू स्टेडियम, खलारी में आयोजित वीर दिशुम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट के पाँचवें और अंतिम दिन टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मुंडा ब्रदर्स की टीम ने जीत कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच मुंडा ब्रदर्स बनाम रांची एफ सी क्लब की टीम के बीच खेला गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में दोनों ही टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें मुंडा ब्रदर्स ने 5–4 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरना शांति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दिया जा रहा यह मंच युवा प्रतिभाओं के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं फाइनल मैच के विजेता मुंडा ब्रदर्स को 50 हजार रुपए नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही उपविजेता टीम रांची एफसी को 35 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी दी गई। इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी , थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो एवं रांची से पहुंचे झामुमो पदाधिकारियों ने विजेता और उपविजेता टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही सांतवना पुरस्कार भी वितरित किए गए। फाइनल मैच से पूर्व टूर्नामेंट का सेमीफाइन मैच खेले गए। जिसमें पहला सेमीफाइनल में रांची एफसी और धमधमिया की टीम के बीच खेला गया। मैच को रांची एफसी ने 2–1 गोल के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा सेमीफाइन मुंडा ब्रदर्स और कर्मकाती की टीम के बीच हुआ। मैच को मुंडा ब्रदर्स की टीम ने 1–0 गोल के अंतर से जीत लिया। इस अवसर पर बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव,दक्षिणी चुरी पंचायत मुखिया मलका मुंडा,विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक,खलारी प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, जावेद अंसारी,बिरेंद्र यादव, नासिम अंसारी आदि उपस्थित थे। वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन में समिति के श्यामजी महतो, पवन उरांव, सरफराज खान, मुबारक अंसारी, शुभम गोप, प्रिंस कुमार, अजमल अंसारी, कुंदन चौहान, डॉ. राजकुमार महतो, जीवन रजवार, अख्तर खान, सुरेंद्र चौहान, सुनील महतो, गोपी कश्यप, सतीश कुमार, अरुण कुमार, निखिल कुमार, रविंद्रनाथ चौधरी, विक्रम बत्रा, विक्की सिंह, सूरज प्रधान मुंडा सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *