“फर्जी BLO बनकर ग्रामीणों को डराने वाले साइबर गिरोह पर मंत्री का वार — ‘ऐसे लोगों को तुरंत पकड़ें!’”
भाजपा पर बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप—स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का पलटवार
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भाजपा द्वारा उनके वक्तव्यों को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दा-विहीन होकर झूठ और भ्रम फैलाने में लगी है, जबकि जनता सच्चाई भलीभांति जानती है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी तरह फर्जी BLO बनकर ग्रामीणों को डराने और पैसे वसूलने वाले लोगों के खिलाफ था, न कि निर्वाचन आयोग के अधिकृत BLO के खिलाफ।
डॉ. अंसारी ने बताया कि जामताड़ा साइबर अपराध से प्रभावित जिला है और यहां ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है कि कुछ लोग नकली BLO बनकर “नाम काटने” का भय दिखाकर पैसे मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्होंने पूर्व में भी उपायुक्त को अवगत कराया था तथा ऐसे संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया था। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि यदि कोई फर्जी व्यक्ति ग्रामीणों को धमकाने आए, तो लोग उसे पकड़कर प्रशासन को सूचित करें।
मंत्री ने कहा, “BLO हमारे सम्मानित अधिकारी हैं। वे निर्वाचन आयोग का हिस्सा हैं। मेरी टिप्पणी BLO पर नहीं, बल्कि उन फर्जी लोगों पर थी जो ग्रामीणों का नाम हटाने की धमकी देकर वसूली कर रहे थे।” उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रहे और किसी गरीब या वंचित नागरिक का नाम गलत तरीके से न हटाया जाए।
भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा मुद्दा-विहीन हो चुकी है और उसे ‘इरफान फोबिया’ हो गया है। वह हर बात में मेरा नाम घसीटकर राजनीति करना चाहती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता ऐसे हथकंडों को नकारती आई है।
अंत में उन्होंने कहा, “भाजपा सच से भाग रही है। अगर उनके पास मुद्दे खत्म हो गए हैं, तो मुझसे मांग लें—मैं उन्हें मुद्दे दे दूँगा। लेकिन सच्चाई को तोड़-मरोड़कर राजनीति करना बंद करें।”









