प्रेस क्लब जामताड़ा के लिए भवन की मांग, डीसी से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
जामताड़ा: प्रेस क्लब जामताड़ा के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिला कलेक्टर रवि आनंद से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब के गठन, कार्यवाहक कार्यकारिणी सदस्यों की जानकारी और शहर में पत्रकारों के लिए एक स्थायी भवन आवंटित करने की मांग रखी।
इस अवसर पर पत्रकारों ने डीसी को बताया कि प्रेस क्लब जामताड़ा पत्रकारों को एक साथ बैठकर काम करने, खबर संकलन और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि अनुमंडल वाचनालय और पुस्तकालय को चालू किया जाए और पत्रकारों का ग्रुप बीमा कराने के लिए पहल की जाए।
डीसी रवि आनंद ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब जामताड़ा के गठन पर बधाई दी और पत्रकारिता में हित और मूल्यों को बनाए रखते हुए खबर संकलन करने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब के लिए जल्द ही भवन आवंटित करने का आश्वासन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने बाद में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को भी कार्यवाहक कार्यकारिणी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में कौशल सिंह, उमेश कुमार, दीपक सिंह, रघुवंश सहाय, उदय शंकर सिंह, संजय तिवारी, मनीष वर्णवाल, अंतिम चौधरी, निमाई मंडल, विष्णु देव, रूपक शर्मा, पंकज मिश्रा और अरविंद ओझा सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
इस बैठक के माध्यम से पत्रकारों ने यह स्पष्ट किया कि शहर में पत्रकारिता को मजबूती देने और खबरों के सही संकलन के लिए प्रेस क्लब जामताड़ा का भवन आवश्यक है। डीसी द्वारा भवन आवंटन का आश्वासन मिलने के बाद पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।










