प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से “सांसद खेल महोत्सव” के तहत जमशेदपुर में 5 km मैराथन का सफल आयोजन
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे “सांसद खेल महोत्सव” के तहत, आज जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के नेतृत्व में जे.आर.डी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रथम से पाँचवें स्थान तक के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
सांसद के विचार
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की खेल के प्रति प्रेरणा से यह महोत्सव हमारे युवाओं में ऊर्जा और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दे रहा है। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।”
सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य सांसदों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। इस पहल के तहत देश भर में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह में उपस्थित सभी ने इस सफल आयोजन के लिए सांसद श्री महतो और आयोजकों को धन्यवाद दिया। भविष्य में भी इसी प्रकार के खेल आयोजनों के माध्यम से युवा शक्ति को सशक्त बनाने की अपील की गई।









