पेटरवार में 49 लाख रुपए की लागत की विकास योजनाओं का पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया शिलान्यास

पेटरवार। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम अरजुवा एवं पतकी में मांझी हाउस निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने गुरुवार को किया। कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा संकल्प है और सभी के सहयोग से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित और विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मंत्री योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विकास कार्यों ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है। मांझी हाउस निर्माण हेतु लगभग 49 लाख की स्वीकृत राशि से कार्य आरंभ किया जा रहा है, जिससे स्थानीय समाज को महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कुमार महतो, गंगाधर महतो, मनोज टुडू सहित अनेक लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *