पेटरवार में मध्यान्ह भोजन सामग्री की चोरी, रसोईघर का ताला तोड़ समान ले गए चोर
पेटरवार। पेटरवार स्थित बालिका मध्य विद्यालय में मंगलवार रात अराजक तत्वों ने मध्यान्ह भोजन की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। सुबह विद्यालय स्टाफ के पहुँचते ही घटना का खुलासा हुआ। रसोईघर का ताला टूटा मिला और भीतर का सामान अस्त-व्यस्त पाया गया। जाँच में पता चला कि चावल, दाल सहित अन्य खाद्य सामग्री चोरी कर ली गई है। मामला गंभीर देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और थाना को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजू मुंडा दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और परिस्थितियों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बताया गया कि विद्यालय से चावल एवं दाल चोर ले गए हैं। वही चावल के स्थान पर फेंका हुआ पाया गया। मामले को लेकर पेटरवार पुलिस ने जांच शुरू कर दी।









