पूर्व मंत्री स्व ओपी लाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे टुंडी विधायक सहित जिला के कई वरीय कांग्रेसी नेता
लोयाबाद/कतरास– एकीकृत झारखण्ड बिहार के पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर राकोमयू के संयुक्त महामंत्री रवि चौबे ने लोयाबाद स्थित आवसीय कार्यालय मे शनिवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया । श्रद्धांजलि सभा मे टुंडी विधायक मथुरा महतो,राकोमयू के महामंत्री एके झा, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,प्रदेश सचिव रामप्रीत यादव, रवि चौबे ,पूर्व पार्षद छोटू सिंह सहित उपस्थित लोगो ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे भावभिनी श्रद्धांजलि दी।मौके पर मथुरा महतो ने कहा कि आज के दिन उनको याद करना नैतिक जम्मेवारी है। वे महान मजदूर नेता व कर्मठ व्यक्ति थे।वे आज हमारे बीच नही है लेकिन उनके विचार आज भी जीवित है।उन्होंने कहा कि वे सात्विक जीवन के मिशाल थे।उनसे बहुत कुछ सिखा है।एक महापुरूष मे सौम्यता, सरलता, सादगी, मृदभाषी, सहनशीलता जितना गुण होता है,वे सभी गुण उनमे मौजूद थे।उनके पदचिन्हो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।एके झा ने कहा कि लाल साहब बहुत संघर्षशील,मेहनती, लड़ाकू व जमीनी नेता थे।वे लंबे समय तक कांग्रेस व इंटक के लिए संर्घष किया।उनके लिए मजदूर हीत सर्वोपरि था। संतोष सिंह और रवि चौबे ने भी स्व ओ पी लाल के जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।सभा में शकील अहमद, शमशेर आलम, वैभव सिन्हा, मिथलेश सिंह, मनोज सिंह, रणधीर ठाकुर, सुरेंद्र सिंह,जय प्रकाश चौहान,के के पांडेय,चांद खान आदि उपस्थित थे।










