पुलिस को मिली सफलता: एक दर्जन बाईक के साथ तीन चोर धराया, जेल पाकुड़।
एक दर्जन बाईक के साथ पुलिस
तीन मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। तीनों बाईक चोर के खिलाफ अपने जिले के अलावे बंगाल में भी केस दर्ज है। उपरोक्त जानकारी जिले की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया। एसपी ने बताया की बीते सात नवम्बर को नगर थाना के अन्नपूर्णा कॉलोनी से काले-लाल रंग का होंडा शाइन मोटरसाइकिल जिसका संख्या जेएच 04/ टी 6515 चोरी किया गया था। इस संबंध में गाड़ी मालिक अमित कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 281/2025 दर्ज की गई थी। जिले में हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं कांड को सफलता पूर्वक उद्वेदन करने को लेकर विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। एसआईटी के टेक्निकल टीम एवं गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों के निशानदेही पर चोरी हुए होंडा शाइन मोटरसाइकिल के अलावे 11 अन्य चोरी का मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। बरामद किए गए सभी मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है एवं गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया है।
इन तीन अपराधियों ने मिलकर कर रहे थे बाईक की चोरी…
एसपी ने बताया कि नगर थाना के आसनदीपा निवासी रमजान अंसारी उर्फ़ ओखनू, पिता स्वर्गीय सुल्तान अंसारी, अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जामूगढ़िया निवासी अब्दुल सुब्हान अंसारी उर्फ़ मोटरू पिता स्वर्गीय युसूफ मियां और लतीफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए सभी अपराधियों के खिलाफ महेशपुर थाना कांड संख्या 31/2017, महेशपुर थाना कांड संख्या 141/2017, शमसेर गंज थाना कांड संख्या 454/2023, पाकुड़ नगर थाना 69/2024, पाकुड़ नगर थाना 87/2025.दर्ज है।
इन बाईकों की हुई बरामदगी…
हीरो स्प्लेंडर प्लस दो पीस, हीरो एच एफ डुलक्स, होंडा शाइन, सुपर स्प्लेंडर, हीरो होंडा स्प्लेंडर, हीरो गलेमरस,हीरो सुपर स्प्लेंडर, बजाज पल्सर ब्लेक बिना नंबर,होंडा सीबी 125 बिना नंबर,सुपर स्प्लेंडर दो पीस बिना नंबर बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में ये पदाधिकारी थे शामिल…
छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, बलवंत दुबे, जेना बालमुचू, मोहम्मद शाहिद, सोने लाल पहाड़िया, अवधेश कुमार, संतोष मरांडी मौजूद थे।










