पारा शिक्षकों की पदोन्नति पर जताया आभार, आगामी छह माह में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी
झारखंड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को पदोन्नति देने के फैसले के बाद मंगलवार को बहरागोड़ा क्षेत्र के कई पारा शिक्षक झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के आवासीय कार्यालय पहुँचे। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के प्रति विशेष आभार जताया।
शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि इससे वर्षों से लंबित उनकी मांग भी पूरी हुई है। इससे पारा शिक्षकों का मनोबल बढ़ा है और ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह निर्णय गांवों के विद्यालयों के शैक्षिक वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा लाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा 50% नए शिक्षकों की नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए आरक्षण के आधार पर JSSC के माध्यम से सफल उम्मीदवारों को अवसर देना एक सराहनीय कदम है। इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और योग्य पारा शिक्षकों को सम्मानजनक मौका मिलेगा।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि झामुमो सरकार हमेशा से शिक्षा हितों के प्रति संवेदनशील रही है। ग्रामीण शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आने वाले छह महीनों में 25,000 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य स्पष्ट है—राज्य का कोई भी विद्यालय शिक्षकों के अभाव में वंचित नहीं रहेगा।
पारा शिक्षकों ने पदोन्नति निर्णय को शिक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे शिक्षण कार्य में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जिससे स्कूलों में बेहतर शैक्षिक वातावरण का निर्माण होगा।









