पलायन से दो सगे भाई समेत गोबिंदपुर के एक लड़का तीन लोग की आग लगने से मौत लाश हवाई मार्ग से पहुंचा
झारखंड से पलायन कर काम की तलाश में तीन महीने पूर्व दो सगे भाई गोवा गए थे । आज सुबह लाश हवाई मार्ग से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा तीन लाश आने से सभी जाति के लोगों पूरा गांव ग़मगिन हो गया दहाड़ मर कर रोने लगी । लाश फतेहपुर पहुंचते पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने लाश पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पक्ष विपक्ष मिलकर शर्म नीति बनाकर रोजगार की व्यवस्था करे, इसी से पलायन रुकेगा। बंधु तिर्की ने वर्तमान सरकार से 50_50हजार रुपया का मुआवजा प्रत्येक मृतक को झारखंड सरकार से तत्काल दिया जाने की बात कहा। धनेश्वर महतो ने दो जवान बेटे को कंधा देकर शमसान घाट पहुंचाया व जवान दो बेटे को मुखाग्नि दिया।
रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में आग लगने से गोआ में झारखंड के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई। लापुंग फतेहपुर के दो सगे भाई प्रदीप महतो(24) और विनोद महतो (22) पिता धनेश्वर महतो, जरियागढ़ थाना क्षेत्र गोबिंदपुर के मोहित मुंडा पिता एतवा मुंडा ( 22) गोबिंदपुर , का उतरी गोवा के अरपोरा गांव के रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में आग गैस सलेंडर ब्लास्ट आग लगा। काम की तलाश मे लोग फतेहपुर से गोवा गए थे। रात लगभग 12 बजे घटना घटी इसके बाद अफरा तफरी मच गई। फतेहपुर गांव में घटना की सूचना मिलने के बाद पूरा गांव शोक की लहर छा गई घटना की सूचना के बाद दो दिन फतेहपुर गांव में चूल्हे भी जलें सभी शोक संतप कर रहे है। मृतक के पिता धनेश्वर महतो व बड़ा भाई फागू महतो व भाभी दो छोटे छोटे भतीजे है अलावे सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना के उपरांत खूंटी जिला जे एम एम उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल केशरी, ला










