पंचायतों में घटिया फर्नीचर सप्लाई, कुर्सियाँ-टेबुल हुए खराब

सप्लायर ने पंचायतों को घटिया फर्नीचर की सप्लाई, टूट गई कुर्सी व टेबुल की सनमाइका
पाकुड़।
सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों के लिए आपूर्ति की गई फर्नीचर की क्वालिटी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का मानना है कि घटिया क्वालिटी के फर्नीचर की सप्लाई की गई है। महज कुछ ही महीनों के अंदर फर्नीचर टूटने लगे हैं। पंचायत को सप्लाई किए गए कुर्सी जहां टूटती नजर आ रही है, वहीं राउंड टेबुल की सनमाइका भी उखड़ने लगा है। इससे कहीं ना कहीं सप्लायर के गलत मंसूबे उजागर हो रहे हैं। पंचायत में फर्नीचर सप्लाई के नाम से सरकारी राशि लूटने का प्रयास किया जा रहा है। फर्नीचर के अलावा हैंड वॉश का भी घटिया निर्माण कराया गया है। जिससे अभी से पानी टपकने लगा है और दिन भर में दर्जनों लीटर पानी बर्बाद हो रहे है। पंचायतों को सप्लाई किए गए अन्य सामानों की भी स्थिति ठीक नहीं है। लोगों का कहना है कि सप्लायर ने जानबूझकर घटिया सामान उपलब्ध कराया है। इन सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है। इनके भुगतान पर भी रोक लगाने की आवश्यकता है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत भवन के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से फर्नीचर और अन्य सामानों की खरीदारी करनी थी। सूत्रों के मुताबिक मुखिया स्वयं खरीदारी कर सकते थे। लेकिन कमीशन खोरी के नियत से सप्लायर को बीच में लाया गया। इस काम में प्रखंड स्तर के एक कर्मी की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। जिन्होंने सप्लायर को बीच में लाकर फर्नीचर एवं अन्य सामानों की आपूर्ति कराई गई। जिसकी जांच की मांग उठने लगी है। यह भी जानकारी मिली कि 15वें वित्त आयोग की राशि के अलावा सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायत को प्राप्त राशि से भी सामानों की खरीदारी करने का निर्देश मुखियाओं को प्राप्त हैं। इस राशि से कई पंचायत में मुखिया के द्वारा स्वयं से ही खरीदारी की सूचनाओं मिल रही है। कई पंचायतों में सप्लायर को बीच में लाने की कोशिशें चल रही है। पंचायत को सप्लाई किए गए फर्नीचर के बिल वाउचर का बाजार मूल्य से मिलान करने की जरूरत है। ताकि बिल वाउचर में दिखाए गए कीमत और बाजार में उन्ही सामानों की कीमतों का पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *