थाना कांड के प्राथमिक अभियुक्त रमेश गंझू गिरफ्तार। भेजा गया जेल
बारियातू। थाना पुलिस ने सोमवार को थाना कांड संख्या- 32/24, धारा 302/201/34 आईपीसी के नामजद प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की प्राथमिक अभियुक्त रमेश गंझू उर्फ गुड्डू पिता स्व. उपेन्द्र गंझू, ग्राम बारिखाप स्थित गंझू टोला में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर उसके घर पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेजा गया।
इस अभियान में थाना प्रभारी रंजन पासवान, एसआई जितेंद्र कुमार, सुरेश सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।










