डूडकू के पास खाली पड़ी जमीन बना शराबियों का अड्डा
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलड़िहा पंचायत स्थित दुड़कू क्षेत्र अब शराबियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है शराबियों के द्वारा शराब पीकर जहां तहां शराब की बोतल फेंक दे जा रही है जिसके कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।
शराबियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि स्कूल के सामने ही मैदान में शराब की बोतल को फेंक देते हैं जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
स्कूल जाने के समय कई बार बच्चे दुर्घटनाग्रस्त भी हो जा रहे हैं एवं बच्चों को नकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है।
इस गांव में नेताजी पब्लिक स्कूल एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय है और आसपास ही शराबियों के द्वारा रात को शराब पीकर बोतल को यहां फेंक दी जाती है कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई है इसके बावजूद भी शराबियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग के की रात के समय भी खाली क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया जाए जिससे कि शराबियों में डर रहे शराब पीकर लगातार लड़ाई झगड़ा भी गांव में करते रहते हैं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में इसको लेकर काफी नाराजगी है।
गांव की दुकानों में भी खुलेआम शराब बेची जा रही है जिसको लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है।
ग्रामीणों ने मांग किया की दुकान में छापेमारी किया जाए लोग राशन दुकान परचून दुकान मनिहारी दुकान के नाम पर अवैध शराब का कारोबार कर रहे हे।










