डीएवी विद्यालय में मनाया गया डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रार्थना सभा में बुधवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती एवं वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा द्वारा राजेंद्र के तस्वीर पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने अमित कुमार की राजेंद्र प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे बहुमुखी प्रतिभा वाले व्यक्ति थे। वे देश के पहले राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक कुशल वक्ता, लेखक, वकील एवं समाजसेवी रहे।










