डाढा में हाथियों का प्रहार मजदूरों का घर और 45 क्विंटल धान नष्ट, प्रभावित परिवारों ने मांगा आवास
बारियातू। थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में बुधवार की संध्या जंगली हाथियों के एक झुंड ने भारी तबाही मचाई।हाथियों ने डाढ़ा ग्राम निवासी उपेन्द्र सिंह के खलिहान में रखा लगभग 10 क्विंटल तथा संतोष कुमार सिंह का 30 क्विंटल धान खाकर एवं रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया।
इसके बाद हाथियों का झुंड भुइयां टोला पहुंचा, जहां मजदूर राजकुमार भुइयां (पिता–प्यारी भुइयां) एवं बिरबल भुइयां (पिता–मिठू भुइयां) के कच्चे मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे चारों मजदूर किसान परिवारों का भारी नुकसान हुआ है।घर क्षतिग्रस्त हुई पीड़ितों ने बताया कि ठंड के इस मौसम में अब हमलोगों के पास रहने के लिए कोई घर नहीं बचा है।दोनों मजदूरों ने संबंधित विभाग एवं लातेहार उपायुक्त से तत्काल आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।
सूचना मिलने पर वनपाल मंगल सिंह अपनी टीम के साथ देर शाम घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से हाथियों के झुंड को नजदीकी जंगल की ओर खदेड़ दिया।वन पाल सिंह ने कहा है कि चारों पीड़ितों को नियम संगत हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।









