टाटा स्टील के सहयोग से गीता थिएटर की एक्टिंग वर्कशॉप अब नि:शुल्क, 30 नवंबर को होगा आयोजन
प्रेस विज्ञप्ति -26/11/2025
—————————————-
गीता थिएटर (Gita Theatre) द्वारा आयोजित होने वाले 01 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप को मिला टाटा स्टील का स्पोर्ट, अब होगा नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन!
– गीता थिएटर द्वारा जमशेदपुर के युवाओं हेतु आयोजित हो रही 01 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप को अब टाटा स्टील का साथ मिल गया है। पोस्टर से शुल्क को हटा कर नि:शुल्क किया गया,एक्टिंग वर्कशॉप मे अभिनय, संवाद, मंच प्रदर्शन और शॉर्ट फिल्म से संबंधित ज्ञान दिए जाएंगे युवाओं को, विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी किया गया है आमंत्रित।
जमशेदपुर [26/11/2025] – जमशेदपुर शहर की नाट्य ट्रस्ट गीता थिएटर द्वारा आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया जिसमें गीता थिएटर के आगामी रविवार 30 नवम्बर 2025 को जमशेदपुर के युवाओं हेतु आयोजित होने वाले एक दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का अब टाटा स्टील के सहयोग से नि:शुल्क होगा उसकी जानकारी दी गई।
साथ ही यह भी बताया गया कि इस वार्कशाॅप को और भी बेहतरीन बनाने के लिए आज गीता थिएटर और टाटा स्टील की एक बैठक रखी गई थी जिसमें टाटा स्टील ने अपनी पूरा सहयोग देने का अश्वासन देते हुए वर्कशॉप के लिए धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर हॉल संस्था को प्रदान किया तथा गीता थिएटर से वर्कशॉप को नि:शुल्क करने का आग्रह किया , ताकि जमशेदपुर शहर के युवाओं के साथ -साथ जमशेदपुर शहर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा जो अभिनय क्षेत्र में रूचि रखते हैं वो भी जुड़े और अपने व्यक्तित्व का विकास करें।
टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर शहर से ज्यादा ,ग्रामीण इलाकों के युवा नाटक और शॉर्ट फिल्म में रुचि रखते हैं और Youtube पर अपना प्रतिभा अपडेट करते रहते हैं बस उनको सही मार्गदर्शन और जानकारी का अभाव है जो ऐसे वार्कशाॅप से पूरा हो सकता है।
वहीं बैठक के बाद गीता थिएटर ने अपने सोशल मीडिया से शुल्क वाला पोस्टर हटाकर नि: शुल्क एक्टिंग वर्कशॉप का नया पोस्टर अपलोड कर दिया है ।
आपको बता दें कि इस एक्टिंग वर्कशॉप में मंच नाटक, नुक्कड़ नाटक एवं शॉर्ट फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होगा इसमें सम्मिलित युवाओं को मंच नाटक, नुक्कड़ नाटक और शॉर्ट फिल्म के अभिनय, संवाद, प्रदर्शन और मैनेजमेंट पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एक्टिंग वर्कशॉप में गीता थिएटर और टाटा स्टील के संयुक्त प्रयास से राजधानी रांची और कोलकाता के थिएटर से जुड़े अनुभवी रंगकर्मी एवं स्थानीय भाषा के फिल्म निर्माताओं को प्रशिक्षण हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जो शामिल होकर अपने रंगमंच और सिनेमा से जुड़ी ज्ञान एवं अनुभव साझा करेंगे।
दूसरी ओर प्रेस विज्ञप्ति में गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि रविवार 30 नवम्बर एक दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर हॉल में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक होना निर्धारित है वर्कशॉप में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने साथ अपने आधार कार्ड का प्रतिरूप लेकर सुबह 9:30 तक कम्युनिटी सेंटर पहुंच रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा ताकि वर्कशॉप निर्धारित समयावधि पर आरंभ किया जा सके।
वर्कशॉप में सम्मिलित प्रतिभागियों को गीता थिएटर और टाटा स्टील द्वारा बेहतरीन प्रशिक्षण देकर आगामी दिनों में टाटा स्टील एवं अन्य संगठनों द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य/नृत्य प्रतियोगिता महोत्सव में मंच प्रदान कर अपने कला प्रदर्शनी का शानदार मौका दिया जाएगा तथा टाटा स्टील द्वारा निर्मित होने वाले जागरूकता शॉर्ट फिल्म का भी हिस्सा बनें का अवसर दिया जाएगा।
एक्टिंग वर्कशॉप या क्लासेस से जुड़ी सारी जानकारी गीता थिएटर के सोशल मीडिया @TheatreOfGita सर्च कर या व्हाट्सएप नंबर 7209441698 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
एक दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप में टाटा स्टील के साथ -साथ झारखंड सरकार फिल्म बोर्ड सदस्य श्री राजु मित्रा, झारखंड फिल्म टेलिविजन एंड थिएटर एसोशिएशन एवं सुंदरम संस्था अध्यक्ष डॉ० ताज़दार आलम, सिख धर्म के युवा समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, चंचल भाटिया, हिन्द आईटीआई, रॉबिन हुड आर्मी, लियो क्लब जमशेदपुर आदि अपना-अपना सहयोग प्रदान कर रहें हैं।










