टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा माइकल जॉन व भारत रत्न जेआरडी टाटा को दी गई श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा महान मजदूर नेता माइकल जॉन का जन्मदिवस तथा महान उद्योगपति, भारत रत्न जेआरडी टाटा का पुण्य तिथि यूनियन परिसर में संयुक्त रूप से मनाया गया। इस दौरान महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम यूनियन के आफिस बेयरर , कमेटी मेंबर स्वर्गीय माइकल जॉन तथा स्वर्गीय जेआरडी टाटा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिये। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, वरीय पदाधिकारी ग़ुलाम मंडल , शिवा पात्रा, प्रियोज्योति मुखर्जी भी शिरकत किये तथा दोनों महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
उधर महामंत्री आरके सिंह , यूनियन की पूरी टीम के साथ बस सेवा से बिष्टुपुर स्थित कब्रिस्तान पहुंचे। यहां माइकल जॉन के कब्र पर मोमबत्तियां जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि जेआरडी टाटा साहब अपनी दूरदर्शिता तथा भारत को बुलंदियों पर ले जाने में औद्योगिक घराने की भूमिका को सफलता पूर्वक सुनिश्चित करने में कामयाब हुये। उसी प्रकार स्वर्गीय माइकल जॉन मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जो प्रयास किये उसी का प्रतिफल है कि आज उनके न होने पर भी उनका जन्म दिन मनाया जा रहा है वह भी एक जगह नहीं अनेक जगहों पर। आज हम सबों को महान विभूतियों के जीवनी से सीख लेने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *