झारखन्डिस आर्गेनाइजेशन अगेंस्ट राडीएशन के सदस्यों ने किया युसील गेट जाम
यूसील प्रबंधन से अपनी विभिन्न माँगो को लेकर शुक्रवार को जोआर संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली के नेतृत्व में यूसील जादूगोड़ा रियर गेट जाम कर दिये। रियर गेट जाम होने से घंटों यूरेनियम अयस्क ढुलाई करने वाली वाहनो की लंबी क़तार लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर यूसील के निजी सुरक्षा कर्मी मामले की जानकारी लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना दी। हालाकि गेट जाम के लगभग दो घंटे बाद प्रबंधन द्वारा अगले सप्ताह वार्ता का असावसन दिए जाने पर गेट जाम हो हटाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जोआर संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली ने कहा की यूसील जादूगोड़ा से नरवा एवं तुरामडीह तक अयस्क ढुलाई करने वाली कई वाहनो पर नंबर अंकित नही किया गया है कइयों के फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे है साथ ही 1997 से हमारे पुनर्वास के लंबित मामलो को लेकर अभी तक प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नही किया जा रहा है साथ ही अभी तक मुख्य सड़क पर यूरेनियम अयस्क ढुलाई करने वाली वाहनो की चेपट में आने से कई लोगो की जान जा चुकी है जबकि अबतक एक भी वाहन पकड़ा नही गया है। इन सभी के साथा कई अन्य मांगो को लेकर यूसील रियर गेट जाम किया गया था।
उन्होंने बताया कि लगातार यूसिल प्रबंधन के द्वारा विस्थापितों के साथ वादा खिलाफी की जा रहे हैं लोग रेडिएशन से तिल तिल कर मरने को मजबूर है अगर यूसिल प्रबंधन हमारी मांगों को पूरी नहीं करेगा तो हुड़का जाम किया जाएगा पाइपलाइन को भी बंद कर दी जाएगी यूसिल के कारण हमारा पूजा स्थल भी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है।
हालाकि प्रबंधन द्वारा अगले सप्ताह को वार्ता का आस्वासन दिया गया है जिसके बाद संगठन के लोग गेट जाम को समाप्त कर दिये। उन्होंने कहा की यदि वार्ता में किसी प्रकार की कोई सकारात्मक पहल नहीं होती है तो पुनः गेट जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी यूसील प्रबंधन की होगी। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली, सामंतो मुर्मू, रायसेन सोरेन,गौर मंडल आदि मौजूद थे l










