झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी प्रखंड क्षेत्र के डंगापड़ा गांव पहुंच कर ग्रामीणों को उनके सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, संसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, गोलक सिंह तथा कई स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं उपासना मरांडी ने गांव के प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और समाधान के लिए आवश्यक कदमों का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आवाज़ सुनना और उनके जीवन स्तर को सुधारना हमारी प्राथमिकता है। जल्द ही जल, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस योजना तैयार किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी अपनी‑अपनी समस्याओं को खुलकर प्रस्तुत किया। कई लोगों ने पेयजल की कमी, बिगड़ी सड़कें और सीमित चिकित्सा सुविधाओं का उल्लेख किया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई आश्वासन दिया और विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता जताई। मौके पर बाबू शेख, मैमूर शेख, सफीकुल शेख, जाकिर शेख मौजूद थे।










