झाबर में घटिया सड़क निर्माण पर उपाध्यक्ष अनीता देवी का औचक निरीक्षण, संवेदक को भुगतान रोकने का निर्देश
बालूमाथ। लातेहार जिला परिषद की उपाध्यक्ष अनीता देवी को बालूमाथ प्रखण्ड के झाबर पंचायत अंतर्गत बनियों ग्राम की आरईओ सड़क एवं हाथड़ीह से बरनी तक की सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार घटिया निर्माण की शिकायत मिल रही थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने मौके पर पहुंचकर स्वयं आरईओ विभाग द्वारा निर्मित सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सड़क की गुणवत्ता अत्यंत खराब है।सड़क की मोटाई जहाँ 3 इंच होनी चाहिए वहाँ मुश्किल से 2 इंच की मोटाई है। अलकतरा की मिक्सिंग ठीक से नहीं की गई है। रोलर से वाइब्रेशन नहीं चलाया गया जिससे सतह सख्त और टिकाऊ नहीं हो सकी। मरम्मत के तुरंत बाद ही सड़क उखड़ने लगी है ।मौके पर उपस्थित होकर अनीता देवी ने आरईओ अभियंता संतोष जी से बात की लेकिन उन्होंने किसी अन्य कार्य में व्यस्तता का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई। तत्पश्चात उपाध्यक्ष महोदया ने आरईओ कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात कर स्थिति से अवगत कराया और स्पष्ट निर्देश दिया कि जब तक सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं होता, संवेदक को किसी प्रकार का भुगतान न किया जाए।
उन्होंने ग्रामीणों को भी आश्वस्त किया कि यह आपकी सड़क है, आपका अधिकार है कि इसका निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ हो। अगर कोई संवेदक लापरवाही करता है तो आप ज़रूर मुझे या संबंधित विभाग को सूचित करें।
अनीता देवी ने सख्त लहजे में कहा कि इस प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जनता के पैसे का दुरुपयोग किसी हाल में नहीं होने दिया जाएगा।









