जामताड़ा में साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार; फर्जी मोबाइल-सिम, लैपटॉप समेत कई दस्तावेज बरामद
जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पु.नि. रविन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में पु.नि. चन्द्रमणि भारती, स.अ.नि. ईश्वर मराण्डी सहित पुलिस टीम ने ग्राम पतरोडीह–लोहरंगी पक्की सड़क किनारे स्थित तालाब के पास जंगल झाड़ में छापामारी की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रघुनाथ मंडल (44) और उसका पुत्र राँकी कुमार मंडल (19), दोनों निवासी रिगीचिगों, थाना करमाटांड शामिल हैं। इनके पास से 10 मोबाइल, 8 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और एक लेनोवो लैपटॉप बरामद किया गया।
अपराधी व्हाट्सऐप पर RTO E-Challan और Gas Connection के नाम पर फर्जी APK फाइल भेजकर लोगों का डाटा चुराते थे और ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी करते थे। इनके विरुद्ध साइबर थाना जामताड़ा में कांड संख्या 69/25 दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
मुख्य आरोपी रघुनाथ मंडल का साइबर अपराध का पुराना इतिहास भी सामने आया है और उससे संबंधित 2017 का मामला पहले से लंबित है। पुलिस ने बताया कि इनका कार्यक्षेत्र बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था।










