जामताड़ा में नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, तीन गाड़ियों से 300 से अधिक पेटियां बरामद, चार गिरफ्तार

जामताड़ा जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविन्दपुर की ओर से नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयडीह मोड़ होते हुए एक डीसीएम वाहन द्वारा भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बिहार ले जाई जा रही है, जिसकी स्कॉटिंग के लिए दो चार चक्का वाहन भी साथ चल रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 30 नवंबर 2025 को गोविन्दपुर–साहेबगंज मुख्य मार्ग पर पाण्डेयडीह मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान डीसीएम गाड़ी संख्या WB-51C-5752 की तलाशी ली गई, जिसमें कुरकरे की बोरियों के पीछे छिपाकर रखी गई 210 पेटी नकली विदेशी शराब ‘रॉयल स्टेज’ तथा 78 पेटी गैलन में स्पिरिट बरामद की गई।

इसके अलावा, उक्त गाड़ी को स्कॉट कर रहे हुंडई ऑरा (JH09-AW-1734) से 8 पेटी और मारुति सुजुकी स्विफ्ट (JH10-DC-4782) से 7 पेटी नकली विदेशी शराब भी जब्त की गई। पुलिस ने तीनों वाहनों को विधिवत जप्त कर लिया है।

जब्त शराब का झारखंड में सरकारी दर पर अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख 95 हजार 400 रुपये आंका गया है, जबकि बिहार में इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें डीसीएम चालक दारा सिंह, चंदर मंडल उर्फ चन्द्रदेव मंडल, हुंडई ऑरा चालक मो. रहीम अंसारी तथा स्विफ्ट चालक संतोष पासवान शामिल हैं। सभी अभियुक्त धनबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *