जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह को मंत्री पद की शपथ पर हार्दिक बधाई

 

जमुई ki विधायक श्रेयसी सिंह को मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। आपके मंत्री पद की जिम्मेदारी सँभालने से न केवल जमुई जिले का गौरव बढ़ा है, बल्कि समूचे बिहार के लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं। आपकी सरलता, कर्मठता और जनता के प्रति समर्पित कार्यशैली ने आपको नई जिम्मेदारी के योग्य बनाया है। उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास कार्यों में और अधिक तेजी आएगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकेगा।

भाजपा उपाध्यक्ष बबीता झा ने भी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रेयसी सिंह जी युवाओं की प्रेरणा हैं और उनका मंत्री पद पर आसीन होना महिलाओं की प्रगति और सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रेयसी जी अपने अनुभव, दृढ़ इच्छाशक्ति और संघर्षशील व्यक्तित्व के साथ जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *