जमशेदपुर, बर्मामाइन्स क्षेत्र में आए दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।
जमशेदपुर, बर्मामाइन्स क्षेत्र में आए दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। आज वर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में खड़े सभी वाहनों को बर्मामाइंस में रह रहे वासियों द्वारा पुरजोर विरोध कर सभी वाहनों को पार्किंग से बाहर करवा दिया गया। बर्मामाइंस दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से पिछले दिनों टाटा स्टील के एक वार्ता हुई थी। जिसमें टाटा स्टील ने कई वादे किए थे, साथ ही साथ टाटा स्टील की तरफ से यह आश्वस्त किया गया था, कि दुर्गा पूजा मैदान को अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। वहां पर पार्क बनाया जाएगा। पर टाटा स्टील आए दिन वहां पर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था करती आ रही है। अब टाटा स्टील के मैनेजमेंट का कहना है कि वहां पर गाड़ी की पार्किंग बनाई जाएगी। जिससे बर्मामाइस निवासियों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है ।और साथ ही साथ आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। बर्मामाइंस से हरिजन बस्ती जाने वाले रोड में आए दिन जाम लग जाता है। जिससे कि बर्मामाइंस हरिजन बस्ती की निवासियों के बच्चे सुबह में स्कूल नहीं जा पाते। आए दिन पूरे दिन भर वहां जाम की स्थिति बनी रहती है।बर्मामाइंस निवासियों द्वारा आज विरोध कर यह बताया गया कि उन्हें प्रदूषण से कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जमशेदपुर में सबसे खराब वायु प्रदूषण के स्तर को बर्मामाइंस में देखा गया है। बर्मामाइंस निवासियों का कहना है कि उन्हें आए दिन कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी दिन भारी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। इन सभी समस्याओं के जिम्मेदार टाटा स्टील है। जो कि कई बार अपने वादों से पीछे हट जाती है। हमारी मांग है की सबसे पहले टाटा स्टील यहां यातायात और प्रदूषण से बचाव के लिए संपूर्ण उपाय करें तत्पश्चात गाड़ियों की पार्किंग की उचित व्यवस्था करें ना की 12 माइंस के लोगों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और शादी विवाह के स्थानको छीने। क्योंकि बर्मामाइंस में यहां के निवासियों के लिए एक भी स्थान ऐसा नहीं है, जहां वह लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकें और शादी विवाह का आयोजन कर सकें। अतः बर्मामाइंस के लोगों के लिए टाटा स्टील समुचित और उचित व्यवस्था कर यहां की जाम की स्थिति और प्रदूषण से मुक्ति दिलाए यही हमारी मांग है। बर्मामाइंस समिति के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने बताया कि यहां की जनता आए दिन अलग-अलग समस्याओं का सामना करती आ रही है। टाटा स्टील जब तक यहां की प्रदूषण से मुक्ति और जाम की समस्या से हमें निजात नहीं दिलाएगी। तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।









