चंदवा बस स्टैंड स्थित जिला परिषद से बने 14 दुकान का निविदा रद्द होने से निविदा में शामिल लोग हुए नाराज
चंदवा। चंदवा के इंदिरा गांधी चौक स्थित जिला परिषद से बने 14 दुकान को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर 2:00 बजे से जिला परिषद कार्यालय में मंथली रेट को लेकर बोली लगाने को लेकर कार्य चल रहा था। लगभग 3:00 बजे बोली लगाने की शुरुआत डीआरडीए डायरेक्टर प्रभात रंजन चौधरी के द्वारा शुरू की गई। जिसमें 108 नंबर की दुकान की बोली 7100 में हुई। वही दूसरी 109 नम्बर 18 00 रुपये में बोली लगाई गई। वही 110 नंबर की दुकान को 1650 रुपए मंथली पर बोली लगाई गई। ऐसा देखा डीआरडीए डायरेक्टर प्रभात रंजन चौधरी ने लातेहार उप विकास आयुक्त को सूचना दिए। ऐसी सूचना मिलने के बाद तुरंत दुकान निविदा नहीं करने को लेकर बात सामने आई। उसके बाद लातेहार उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद में पूरे निबंध को ही कैंसिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह जो गुटबाजी कर जो कार्य किया जा रहा है। उसको सरासर गलत बताया है। ऐसे में हम लोग सभी दुकानों को निविदा करना रद्द करने को कहा। ऐसा देखकर निविदा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी काफी नाराज हुए।









