घाटशिला कॉलेज में कोल्हन विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

कोल्हन विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष का उद्घाटन किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू शामिल हुई साथी विशिष्ट आमंत्रित के रूप में आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बी सिंह देव बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा सेवानिवृत शिक्षक और सीनियर एथलीट प्रताप कुमार अधिकारी, समाजसेवी नवल सिंह, डॉ नरेश कुमार, उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने मुख्य आमंत्रित और विशिष्ट आमंत्रितों को पौधा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान दिया उसके बात प्राचार्य ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी आमंत्रित और प्रतिभागियों का स्वागत और अभिनंदन किया। प्राचार्य ने सक्रिय सहयोग के लिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, एन सी सी और खिलाड़ियों को धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी प्रो इंदल पासवान ने किया। मुख्य आमंत्रित और विशिष्ट आमंत्रितों के साथ मिलकर प्राचार्य ने पहले कोल्हान विश्वविद्यालय और घाटशिला महाविद्यालय का झंडा फहराया उसके बाद भूमि पूजन के बात बैलून उड़ाकर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उसके बाद सभी आमंत्रित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उसे उत्साहित किया। उद्घाटन मैच घाटशिला कॉलेज और जी सी जन कॉमर्स कॉलेज की महिला टीम के बीच हुआ जिसमें घाटशिला महाविद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की। रैफरी की भूमिका पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के अधिकारियों ने निभाई। प्रतियोगिता में लीग मैच करवाया गया जिसमें सभी टीम को एक दूसरे के साथ एक एक मैच खेलना है। प्रतियोगिता में घाटशिला महाविद्यालय, बहरागोड़ा महाविद्यालय, कोऑपरेटिव कॉलेज, टाटा कॉलेज चाईबासा, जी सी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा की महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम ने हिस्सा लिया। कल दिनांक 09.12.25 को 3 बजे फाइनल मुकाबला होगा और उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ दिलचंद राम, डॉ एस पी सिंह, डॉ संदीप चंद्रा, डॉ महेश्वर प्रमाणिक, प्रो सोमा सिंह, डॉ कुमार विशाल, डॉ मो0 सज्जाद, प्रो राम विनय श्याम, अर्जुन भुइयां, मल्लिका शर्मा, प्रो पूंजीशा बेड़ियां, प्रो अर्चना सुरीन, प्रबल मंजरी पात्रा, विश्वजीत सिंह, डॉ चिरंतन महतो, खुदीराम हांसदा, मानिक मार्दी, बसंती मार्दी और एन सी सी कैडेट्स ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *