गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग बड़ी हादसा टला
शहीद चौक स्थित मुन्ना गुप्ता की मकान के दूसरे माले के रसोई रूम में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गया। आग लगने की सूचना से अफरातफरी मच गया। लोगों ने धधकती आग को काबू करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर से प्रयास भी किया गया, कई कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः आइसर ट्रैक्टर शोरूम मैनेजर अखिलेश सिंह ने एनटीपीसी सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया को सूचना दिया। सांसद प्रतिनिधि ने एनटीपीसी प्रबंधन से बात कर अग्निशामक यंत्र की मांग किया । सीआईएसएफ के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर एक घंटे के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने बताया की आग जिस प्रकार लगी थी इससे पूरे मकान के अन्य कमरों में तेजी से फैलने की संभावना था। गैस सिलेंडर के रेगुलेटर लगाने के बाद से टंकी से गैस रिसाव हो रहा था बताया गया। उस मकान में ॐ साईं फ्यूल के मैनेजर दिलीप चौबे के परिवार किरायेदार के रूप में रह रहे थे। उनकी पत्नी द्वारा गैस की टंकी बदलकर गैस चालू की और खाना बनाने शुरू किया और अचानक आग टंकी तक पहुंच गया। तेजी से आग रसोई रूम में फैलने लगा अंततः एनटीपीसी द्वारा प्रदत अग्निशामक कर्मियों के प्रयास से बहुत बड़ी हादसा टल गया।इस आगजनी में कोई भारी नुकसान नहीं हुई।









