खलिहान में लगी आग से 63 क्विंटल धान जलकर खाक, किसानों को लाखों का नुकसान
बालूमाथ । बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत धाधु पंचायत के पठान टोला मस्जिद के समीप देर रात अज्ञात लोगों द्वारा खलिहान में आग लगाए जाने की घटना सामने आई है। इस घटना में कुल 63 क्विंटल धान जलकर पूरी तरह खाक हो गया, जिससे तीन किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित किसानों में समसुद्दीन खान के 20 क्विंटल, मुजाहिद खान के 18 क्विंटल तथा इश्तेयाक खान के 25 क्विंटल धान जलने की पुष्टि हुई है। किसानों ने बताया कि वर्तमान समय में धान का बाजार मूल्य लगभग ₹1800 प्रति क्विंटल है। ऐसे में धान की पूरी फसल जल जाने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। किसानों का कहना है कि कई महीनों की मेहनत से तैयार की गई फसल उनके जीवन-यापन का मुख्य सहारा थी। खेतों और खलिहान में कड़ी मेहनत के बाद तैयार धान के अचानक जल जाने से वे गहरी आर्थिक संकट में आ गए हैं। पीड़ित किसानों ने बालूमाथ पुलिस प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने तथा सरकार से क्षतिपूर्ति/मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि वे अपने परिवार का गुजारा कर सकें।










