केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान रांची में मॉडल महिला हितैषी ग्राम पंचायत कार्यशाला, बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति हुई सम्मानित

केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, रांची में मॉडल महिला हितैषी ग्राम पंचायत विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण, समग्र विकास तथा नवाचार को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी विकासपरक गतिविधियों और सफल पहलों को साझा किया।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल ने बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति को उनके उत्कृष्ट कार्य, महिला हितैषी पहल और ग्राम विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। निहारिका सुकृति को मिला यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि पंचायत स्तर पर हो रहे सकारात्मक बदलावों का भी प्रतीक है।कार्यक्रम के दौरान महिला नेतृत्व को मजबूत करने, पंचायतों में नवीन तकनीकों के उपयोग, एवं सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों ने निहारिका सुकृति के कार्यों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनका मॉडल अन्य पंचायतों के लिए अनुकरणीय है। कार्यशाला ने सभी प्रतिभागियों को ग्रामीण विकास की दिशा में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *