कुणाल षाडंगी के ट्वीट पर कार्रवाई—मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को दिए आवश्यक निर्देश

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए मुद्दे पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है।

कुणाल षाडंगी ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया था कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा निवासी मो. शमीम अहमद, जो मॉरीशस के JK Ramke Co. Limited में कार्यरत थे, दुर्घटना का शिकार होकर Medi Six Clinic Limited में उपचाररत थे और आज उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को उचित सहायता प्रदान करने, आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कराने तथा पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

सरकार द्वारा संवेदनशीलता और तत्परता से उम्मीद बनी है कि परिजनों को पार्थिव शरीर शीघ्र मिल जाएगा, जिससे परिजनो और स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *