कक्षा 10 की गणित परीक्षा में 28 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित पाकुड़।
यूएचएस रामचंद्रपुर के कक्षा 10 विद्यार्थियों की परीक्षा मॉडल स्कूल कशिला में मंगलवार को आयोजित हुई। गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में ए व बी सेक्शन में लिया गया। ए सेक्शन में 92 छात्र-छात्राओं में से 85 उपस्थित हुए जबकि 07 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं बी सेक्शन में 92 छात्र-छात्राओं में से 156 उपस्थित हुए, जबकि 28 छात्र अनुपस्थित रहा। स्कूल के प्राचार्य मो. इस्लाम ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों में लिया गया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक की ओर से उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि छात्र बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए केंद्र में विशेष निगरानी और अनुशासन पर जोर दिया गया है।
वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों ने बताया कि मॉडल स्कूल का माहौल परीक्षा के लिए अनुकूल है और उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। आगामी दिनों में अन्य विषयों की परीक्षाएं भी इसी केंद्र में संचालित की जाए।









