एसएसबी की पहल: हेरहंज में 20 दिवसीय शिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में 20 दिवसीय शिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे एवं ई-समवाय के इंस्पेक्टर पार्थ घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इंस्पेक्टर पार्थ घोष ने कहा कि एसएसबी हर वर्ष भारत सरकार की योजनाओं के तहत पिछड़े क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। ‘सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व’ के मूलमंत्र के साथ कार्यरत यह बल न केवल भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर तैनात है, बल्कि आतंकवाद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही है।
इसी क्रम में हेरहंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की 20 महिलाओं एवं किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह शिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को सिलाई-कढ़ाई की व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाएगी, जिससे वे न केवल स्वयं के लिए रोजगार सृजित कर सकेंगी, बल्कि अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर सकेंगी।
कार्यक्रम में हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया,एसएसबी के अधिकारी, हेरहंज पंचायत की मुखिया, प्रशिक्षक विवेक पांडे एवं बबीता देवी सहित एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।

35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में 20 दिवसीय शिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे एवं ई-समवाय के इंस्पेक्टर पार्थ घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इंस्पेक्टर पार्थ घोष ने कहा कि एसएसबी हर वर्ष भारत सरकार की योजनाओं के तहत पिछड़े क्षेत्रों में सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है। ‘सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व’ के मूलमंत्र के साथ कार्यरत यह बल न केवल भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा पर तैनात है, बल्कि आतंकवाद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही है।
इसी क्रम में हेरहंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की 20 महिलाओं एवं किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह शिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को सिलाई-कढ़ाई की व्यावसायिक दक्षता प्रदान की जाएगी, जिससे वे न केवल स्वयं के लिए रोजगार सृजित कर सकेंगी, बल्कि अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी प्रशिक्षित कर सकेंगी।
कार्यक्रम में हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया,एसएसबी के अधिकारी, हेरहंज पंचायत की मुखिया, प्रशिक्षक विवेक पांडे एवं बबीता देवी सहित एसएसबी के जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *