उपायुक्त ने प्री-बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण पाकुड़

मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा परख टेस्ट के तहत प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्री-टेस्ट 24 से 27 नवम्बर तक जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप संचालित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसी परिस्थिति का अनुभव प्रदान करना है। उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को धनुषपूजा विद्यालय एवं केकेएम कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रश्नपत्र वितरण व्यवस्था, कक्षवार बैठने की व्यवस्था, पर्यवेक्षण प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन का विस्तार से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्री-बोर्ड को फाइनल बोर्ड परीक्षा के मानकों के अनुसार ही संपन्न कराया जाए, ताकि विद्यार्थी समय प्रबंधन, अनुशासन और परीक्षा के मनोवैज्ञानिक दबाव को सही तरीके से समझ सकें।
उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों को बोर्ड पैटर्न के अनुरूप तैयार किया गया है‌। जिससे विद्यार्थियों की तैयारी का वास्तविक मूल्यांकन संभव हो सके।
जिलेभर में शांतिपूर्ण और सफल रहा आज का प्री-टेस्ट…
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में प्री-टेस्ट शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ। कक्षा 10वीं प्रथम पाली गणित, द्वितीय पाली हिंदी, कक्षा 12वीं प्रथम पाली में रसायन शास्त्र, भूगोल, बिजनेस स्टडीज एवं द्वितीय पाली वैकल्पिक भाषा की परीक्षा ली जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों की तैयारी को मजबूत करने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे वास्तविक परीक्षा जैसी परिस्थिति का अनुभव, समय प्रबंधन की आदत, आत्मविश्वास में वृद्धि और कमजोरियों की पहचान होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *