आसानबनी में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम का विधायक संजीव सरदार ने किया शुभारंभ

पोटका: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ के तहत गुरुवार को पोटका प्रखंड के आसानबनी पंचायत प्रांगण में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

योजनाओं का लाभ अब सीधे आपके घर-द्वार तक पहुंचा रही हेमंत सरकार – संजीव सरदार

अपने संबोधन में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच की दूरी को समाप्त करने का माध्यम है। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं—पेंशन, आवास, राशन, कृषि-लाभ, स्वास्थ्य सेवाएँ, आय-सृजन योजनाएँ आदि—की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।
उन्होंने कहा कि “ग्रामीणों की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना ही इस कार्यक्रम की आत्मा है।”

विधायक ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि
“जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर एवं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।”
उन्होंने प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार की नीतियाँ और सुविधाएँ सीधे जनता तक पहुँचाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

मौके पर पोटका सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष सुधीर सोरेन, स्झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य चन्द्रावती महतो, हितेश भगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *