आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया।

साहिबगंज। बोरियों प्रखंड क्षेत्र के बड़ा तौफीर पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बोरियों उत्तरी क्षेत्र जिला परिषद सदस्या रंजो कुमारी, बीडीओ नागेश्वर साव, मुखिया आरती कुमारी, झामुमो प्रखंड युवा नेता सह वार्ड सदस्य मो महताब आलम, बीपीओ अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मईया सम्मान योजना, पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, सहित अन्य योजनाओं का टेबल लगाया गया, जिसके जरिए आम जन योजनाओं का लाभ ले सके,
जाति, निवास, आय सहित, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज वादों का निष्पादन के लिए आवेदन पत्र जमा लिया गया। वहीं परिसंपत्ति का भी वितरण हुआ। मौके पर वार्ड सदस्य अबूतलहा अंसारी, जितेंद्र मुंडा ,पूर्व वार्ड सदस्य मुस्ताक अंसारी, शहजाद अंसारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *